पलामू । जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन बाइपास दिनादाग मोड़ के पास बधवा जंगल के पहाड़ी से एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक की पत्थर के कूचकर हत्या की गयी है। उसका शव खून से लथपथ बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेज दिया गया है। उसकी पहचान के लिए छानबीन की जा रही है। बिहार के सभी थानों में इस संबंध में जानकारी दी गयी है।
छतरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि बधवा जंगल की पहाड़ी पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। युवक के शव के बगल में एक बड़ा प्लास्टिक भी रखा हुआ था। युवक का चेहरा खून से सना हुआ था। पत्थर से वार करने के कारण चेहरा विकृत हो गया था और पहचान करने में मुश्किल हो रही थी। सूचना के आलोक में पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में लिया।
छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर युवक का शव बरामद किया गया। पहचान करने के लिए जांच पड़ताल की जा रही है। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त पत्थर एवं बड़ा प्लास्टिक जप्त किया गया है। युवक की पहचान के लिए बिहार के सभी थाना में इन्फॉर्मेशन भेज दिया गया है।