झुमरीतिलैया (कोडरमा)। मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा एवं साकार टीएमटी के सहयोग से राॅयल सेलिब्रेशन में निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक लोगों की कैंसर सहित अन्य 12 प्रकार की जांच की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय सचिव उदय सोनी व डीवीसी केटीपीएस के मुख्य अभियंता दिलीप सिंह ने फीता काट कर किया।
समाज सेवा में मारवाड़ी युवा मंच की पहचान
उद्घाटन के दौरान उदय सोनी ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सेवा कार्यों के माध्यम से राष्ट्रीय पहचान बना चुका है। पिछले कई वर्षों से मंच समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने प्रेरणा शाखा की सराहना करते हुए कहा कि यह शाखा स्वास्थ्य जांच शिविर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पौधारोपण, गौ सेवा, अमृत धारा, और कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चला रही है। इन कार्यों से प्रेरणा शाखा ने समाज सेवा में एक नई मिसाल कायम की है।
वहीं मुख्य अतिथि दिलीप सिंह ने कैंसर जांच शिविर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से कैंसर के प्रथम और द्वितीय चरण का पता लगाया जा सकता है, जो कि उपचार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वहीं विशिष्ट अतिथि, रेड क्राॅस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत बर्णवाल और ग्रिजली विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ ने भी इस पहल की सराहना की। वहीं सुरेश झंझरी ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच का यह कार्य समाज के लिए अत्यंत लाभकारी है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का समय रहते पता चलने से उपचार की संभावना बढ़ जाती है और इस तरह के शिविर इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
झारखंड के विभिन्न जिलों में कैंसर जांच शिविर
मारवाड़ी युवा मंच मंडल एक की सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने बताया कि पिछले 15 दिनों में झारखंड के जमशेदपुर, चाईबासा, और रांची में कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया है। 11 सितम्बर को गिरिडीह में भी शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मोबाइल कैंसर वैन 2015 से देश के विभिन्न राज्यों में रूंगटा स्टील के सहयोग से जांच कर रही है और अब तक 7 लाख से अधिक लोगों की ब्रैस्ट मेमोग्राफी, सर्वाइकल कैंसर, और लेंस कैंसर जैसी जांच की जा चुकी है। मौके पर सारिका लड्डा, शीतल पोद्दार, कृतिका मोदी, उषा शर्मा, लता राधवा, सचिन कुमार, दूरनतो कुमार, देवी प्रसाद पांडेय, संजय शर्मा, चेतन शर्मा, रितेश दुग्गड़, नेहा हिसारिया, शालू चैधरी, प्रिया अग्रवाल, मीणा हिसारिया समेत कई लोग मौजूद थे।