झुमरीतिलैया (कोडरमा)। झारखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बताते चलें कि इस बार मथुरा में इंडियन काउंसिल फाॅर स्पोट्र्स एंड एजुकेशन और साॅफ्ट क्रिकेट फेडरेशन आॅफ इंडिया के द्वारा आयोजित 22वां नेशनल साॅफ्ट क्रिकेट चैंपियनशिप में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब जीता है। चैंपियन टीम के कोडरमा लौटने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
महाराष्ट्र को हराकर चैंपियन बनी झारखंड की टीम
झारखंड टीम के कोच कोडरमा निवासी मित्तल गुप्ता ने बताया कि साॅफ्ट क्रिकेट से खिलाडियों ने सीमित संसाधनों के बीच बेहतर मार्गदर्शन में खुद को नेशनल चैंपियनशिप के लिए तैयार किया। मथुरा में झारखंड की टीम का पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश और बिहार के खिलाड़ियों के साथ हुआ, जिसमें झारखंड की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद महाराष्ट्र की टीम को सेमीफाइनल में शिकस्त देते हुए मध्य प्रदेश की टीम के साथ फाइनल में मुकाबला किया। फाइनल में झारखंड की टीम 17 रनों से जीत दर्ज कर चैंपियन बनी। फेडरेशन के द्वारा झारखंड की टीम को चैंपियन कप के साथ सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट देखकर पुरस्कृत किया गया। वहीं कोच ने बताया कि झारखंड की चैंपियन टीम के खिलाड़ी अब इंटरनेशनल साॅफ बाॅल क्रिकेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। इंटरनेशनल चैंपियनशिप भारत और भूटान के बीच खेला जाएगा।
कोच ने निःशुल्क किया प्रशिक्षित, मजदूर के बेटों ने बढ़ाया मान
चैंपियन बनी झारखंड टीम के कप्तान सूरज चैहान और उप-कप्तान अंशु कुमार यादव थे। चैंपियनशिप में बेस्ट बाॅलर का खिताब आशीष यादव, बेस्ट बैट्समैन अंकित कुमार राणा को मिला। वहीं मैन आॅफ द मैच भी अंकित कुमार राणा बने। झारखंड टीम के उप कप्तान अंकुश कुमार यादव ने बताया कि उनके पिता पेंटर का काम करते हैं, घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद पढ़ाई के साथ उन्होंने मेहनत करते हुए चैंपियनशिप की तैयारी की। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर टीम में उन्हें उप कप्तान भी बनाया गया। इसी तरह टीम में शामिल खिलाड़ी राजकुमार के पिता ढलाई मशीन चलाते हैं। सूरज कुमार और लवकुश यादव के पिता राज मिस्त्री हैं।
टीम में शामिल खिलाड़ियों ने बताया कि कोच मित्तल गुप्ता ने उन्हें निःशुल्क चैंपियनशिप के लिए प्रशिक्षित किया था। झारखंड की टीम में सूरज चैहान, अंकुश कुमार यादव, राज कुमार, अंकित कुमार राणा, आशीष यादव, लवकुश यादव, तुलेश्वर कुमार, आयुष कुमार, अभिषेक कुमार, चिराग चैधरी, सूरज कुमार, दीपू कुमार शामिल थे। वहीं कोच ने बताया कि फेडरेशन के द्वारा खिलाड़ियों को जीत के बाद दिए गए प्रमाण-पत्रों से उन्हें भविष्य में सरकारी क्षेत्र की नौकरियों में फायदा मिलेगा।