लातेहार। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक नाबालिग का शव कुएं से मिला। वह पिछले चार दिनों से लापता थी। लड़की के परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए चंदवा प्रखंड मुख्यालय में सड़क जाम कर दिया। डीएसपी अरविंद कुमार के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को कुछ ग्रामीणों ने कुएं में एक शव को देखकर हल्ला मचाया। बाद में शव को कुएं से निकाला गया तो उसकी पहचान हुई। लड़की के परिजनों का कहना था कि लड़की गत 29 नवंबर से ही घर से लापता हो गई थी। इस मामले को लेकर चंदवा थाना में आवेदन भी दिया गया था और कुछ लोगों पर आशंका भी जताया गया था लेकिन पुलिस के जरिये इस मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण उनकी लड़की की हत्या हो गई।
घटना के विरोध में परिजनों ने चंदवा प्रखंड मुख्यालय के इंदिरा चौक पर रांची-डालटेनगंज-चतरा रोड को जाम कर दिया। जाम कर रहे लोग मांग कर रहे थे कि मामले में दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। लगभग डेढ़ घंटे तक जाम रहने के बाद अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी जामस्थल पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की। डीएसपी अरविंद कुमार ने आश्वासन दिया कि पुलिस मामले में पूरी तरह निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया।