पलामू।उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को उनके कार्यालय कक्ष में पीएम कुसुम योजना अंतर्गत सोलर पंप सेट वितरण और इंस्टॉलेशन के लिए लाभुकों के चयन समिति की बैठक आयोजित की गयी। इसमें जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा 100 योग्य लाभुकों की सूची को अनुमोदित करते हुए ज्रेडा के निदेशक को भेजने का निर्णय लिया गया।
वर्ष 2024 अंतर्गत ज्रेडा निदेशक के जरिये प्राप्त कुल 171 ऑनलाइन आवेदनों में से जिला स्तर पर कुल 119 ऑनलाइन आवेदन को सही पाया गया। इसके बाद जांच के लिए सभी 119 आवेदनों को ब्लॉक भेजा गया, जिसके पश्चात अंतिम रूप से 100 योग्य किसानों-लाभुकों के आवेदन को आज की बैठक में अनुमोदन करने का निर्णय लिया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, जिला कल्याण पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, विद्युत विभाग एवं लघु सिंचाई प्रमंडल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
क्या है पीएम कुसुम योजना?
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत छोटे किसानों, जिनके पास ढाई एकड़ से अधिक ज़मीन हो उन्हें सोलर पंप लगाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना के तहत वैसे किसानों का चयन किया जाता है, जिनके खेत में ग्रिड कनेक्टिविटी की सुविधा न हो। चयन के बाद सभी किसानों को सिंचाई कार्य के लिए 2 एचपी, 3 एचपी एवं 5 एचपी सोलर पंप के लिये क्रमश 5, 7 व 10 हज़ार रूपये की राशि देनी होती है, बाकी सभी शेष राशि अनुदान स्वरूप सरकार के जरिये वहन किया जाता है।