झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर का प्रमुख प्ले स्कूल बचपन प्ले स्कूल अब एक नए और शानदार स्वरूप में स्थापित हो चुका है। इसे अब ग्रिज़ली किड्स के नाम से जाना जाएगा। यह नाम न केवल विद्यालय की अलग पहचान को मजबूत करेगा, बल्कि शिक्षा में उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति इसकी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। ग्रिज़ली चेरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत वर्षों का अनुभव रखने वाला यह संस्थान, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है।
वहीं विद्यालय की प्रबंधन समिति ने बताया कि यह नाम परिवर्तन हाल ही में शहर में खुले अन्य समान नाम वाले संस्थानों से होने वाले भ्रम को दूर करने और विद्यालय की प्रतिष्ठा को बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या ने स्पष्ट किया कि इस नाम परिवर्तन से केवल पहचान बदलेगी, जबकि सभी सुविधाएं, संकाय, पाठ्यक्रम और बच्चों की शिक्षा व देखभाल के प्रति प्रतिबद्धता पहले की तरह ही बनी रहेगी। वहीं उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हमेशा से बच्चों के शैक्षिक और व्यक्तित्व विकास में योगदान देना रहा है और ग्रिज़ली किड्स के रूप में हम इस दिशा में और बेहतर प्रयास करेंगे।
ग्रिजली किड्स प्ले ग्रुप से लेकर यूकेजी तक के बच्चों को आधुनिक शिक्षा पद्धति और उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं प्रदान करता रहेगा। वहीं ग्रिजली पब्लिक स्कूल इस संस्थान का सीनियर विंग, पिछले कई वर्षों से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर रहा है और अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास में लगातार योगदान दे रहा है। वहीं अभिभावकों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।