कोडरमा। अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के नेतृत्व में झुमरीतिलैया नगर परिषद् एवं कोडरमा में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सर्विस रोड पर अवैध रूप से खड़े वाहनों व गुमटियों को हटाया गया। इस अभियान में 8-10 वाहनों पर ऑनलाइन जुर्माना लगाया गया।
यह अभियान गायत्री मंदिर से लेकर कोडरमा तक सर्विस रोड पर चलाया गया। वहीं झुमरीतिलैया प्रशासक अंकित गुप्ता ने स्पष्ट निर्देश दिया कि भविष्य में सर्विस रोड पर कोई भी वाहन खड़ा न हो। वहीं एसडीओ रिया सिंह ने वाहन चालकों को बॉंड भरवाया एवं दोबारा इस तरह की गलती नहीं करने की सलाह दी। वहीं उन्होंने कहा सर्विस रोड पर वाहनों के खड़े रहने से जाम की समस्या बनी रहती थी। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर बने इस मार्ग पर यातायात सुचारू रखने के लिए एसडीओ रिया सिंह ने अभियान को जारी रखने की बात कही।
वहीं उन्होंने कहा कि जाम से निजात दिलाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। वहीं डीटीओ विजय कुमार सोनी ने भी कहा कि सर्विस रोड पर अवैध पार्किंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सर्विस रोड में रखे गुमटी, ईटा, गिटी एवं वाहन के चक्कों को उठा कर सर्विस लाइन को अतिक्रमण मुक्त किया गया। मौके पर कोडरमा नगर पंचायत प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा के साथ सफाई निरीक्षक राजू राम, बलराम यादव, दुलारचंद्र यादव समेत कई कर्मी मौजूद थे।