–हमले में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे पुलिस कर्मी
–पुलिस पर पथराव, प्रशासन को चुनौती देने के समान
डोमचांच (कोडरमा)। ढाब थाना क्षेत्र के गोरियाडीह में शनिवार की रात अवैध बेशकीमती पत्थर उत्खनन व परिवहन करने की सूचना पर छापामारी करने गई पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया, वहीं पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार ढाब थाना प्रभारी रवि प्रकाश पंडित को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गोरियाडीह गांव के समीप जंगल स्थित चरका पहाड़ी में खनन माफियाओं द्वारा अवैध बेशकीमती पत्थर के उत्खनन व ढुलाई की जा रही है। सूचना के आलोक में ढाब थाना पुलिस की टीम उक्त स्थल पर छापेमारी करने गई।
छापेमारी की भनक खनन माफियाओं को मिलने के बाद खनन माफियाओं ने पुलिस की टीम को रास्ते में ही रोक लिया, इसके बाद पथराव शुरू कर दिया। सूचना के मुताबिक इस हमले में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं बीती रात घटना की सूचना मिलते ही डोमचांच, नवलशाही व सतगावां थाना के पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डोमचांच थाना के अंचल निरीक्षक विनोद आनंद रविवार की सुबह ढाब थाना पहुंचकर मामले की छान-बीन शुरू कर दिए हैं।

साथ ही पुलिस मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है। विदित हो कि बीते बुधवार को जिले की उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जिले के तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अवैध उत्खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। ऐसे में कार्रवाई करने गए पुलिस पर इस प्रकार से पथराव करना प्रशासन को चुनौती देने के समान है।