कोलकाता । पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के रेजीगर में बुधवार शाम रामनवमी की शोभायात्रा पर दंगाइयों के हमले के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। हमले के बाद एसपी और डीएम मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस रातभर क्षेत्र में गस्त करती रही।
रेजीनगर में गुरुवार को हालत सामान्य नजर नहीं आ रहे। कानून व्यवस्था की बहाली और लोगों के मन में सुरक्षा का बोध करवाने के लिए इलाके में सेंट्रल फोर्स ने रूट मार्च किया है। बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और अन्य सीएपीएफ जवान इलाके में पुलिस के साथ मिलकर गश्त कर रहे हैं।
यहां रामनवमी के मौके पर जुलूस निकाला जा रहा था। घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दिख रहा है कि लोग अपनी छतों से जुलूस पर पथराव कर रहे हैं।इस घटना में 20 से अधिक लोग जख्मी हो गए जिनमें एक महिला व दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल और एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद इलाके में तनाव है।
इस मामले में अभी तक पुलिस का आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस दौरान आसपास के कई घरों व दुकानों में आगजनी, लूटपाट भी की गई। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी बंगाल में रामनवमी पर हिंसा की घटनाएं घटी थीं। उत्तर दिनाजपुर के दालखोला, हावड़ा के शिवपुर तथा हुगली के रिसड़ा व श्रीरामपुर में रामनवमी की शोभायात्राओं पर हमला हुआ था। इन घटनाओं में अनेक लोग जख्मी हुए थे। एनआईए इन घटनाओं की जांच कर रही है।
रामनवमी शोभायात्रा के दौरान शक्तिपुर के अलावा जिले के माणिक्यहार इलाके में भी हमला किया गया। उपद्रवियों ने माणिक्यहार इलाके में कई घरों व दुकानों में आगजनी, लूटपाट भी की। शक्तिपुर में घर की छत से उपद्रवियों ने शोभायात्रा पर पथराव शुरू कर दिया। शोभायात्रा को निशाना बनाकर बम भी फेंके गए। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। तृणमूल समर्थित उपद्रवियों पर शोभायात्रा पर हमला करने का आरोप लगा है।
भाजपा ने ममता को ठहराया जिम्मेदार
हिंसा की घटना के लिए भाजपा ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख तथा राज्य के सह प्रभारी अमित मालवीय ने कहा है कि हिंसा की इस घटना के लिए ममता बनर्जी का लोगों को उकसाने वाला भड़काऊ भाषण जिम्मेदार है, जो पिछले कुछ दिनों से वह लगातार अपनी सभाओं में दे रही थीं।