पूर्वी चंपारण। चोरी चारपहिया वाहन के रजिस्ट्रेशन संख्या पर ऑनलाईन किसी दूसरे स्वामी का नाम दिखाये के मामले की सूचना पर एसपी के निर्देश पर चकिया डीएसपी के नेतृत्व में पिपरा थाना पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर चोरी की एक बोलेरो सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
बरामद बोलेरो पर वास्तविक बोलेरो का रजिस्ट्रेशन संख्या एवं इंजन संख्या हेराफेरी कर अंकित कराया गया है।पकड़े गये चारो वैशाली थाना के मो. जुल्फेकार उर्फ मुन्ना,मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के रमेश कुमार,मुजफ्फरपुर के पीयर थाना के राजाबाबू व वैशाली जिला के बलिगांव थाना
अनुरूप कुमार बताये गये है।इस संदर्भ में पिपरा थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।छापामारी टीम में चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह,पीपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार,पीएसआई धर्मवीर कुमार चौधरी,
एएसआई विष्णुदेव सिंह, पिपरा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।