नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हुंकार भरी। अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इन्होंने नल से स्वच्छ जल देने का वादा किया था, लेकिन शुद्ध पेयजल देने का कुछ काम किया क्या, कुछ नहीं किया। इसलिए दिल्ली की जनता को आप दा वालों का हिसाब-किताब कर दो और उन्हें उखाड़ फेंको।
शनिवार को अमित शाह ने राजौरी गार्डन और त्रिनगर विधानसभा में रैली को संबोधित किया। भाजपा विधानसभा प्रत्याशी सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहली रैली की।
अमित शाह ने कहा कि 10 साल तक केजरीवाल ने दिल्ली में कुशासन, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण चलाया है। आप-दा ने पूरी दिल्ली को अव्यवस्थित करके रख दिया है। आप-दा ने केवल धोखा देने का काम किया है। कनेक्टिविटी के नाम पर टूटी सड़कें देने का काम, मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर मेडिकल टेस्ट में घपला करने का काम, बरसात में दिल्ली की सड़कों को झील बनाने का काम किया है और कुछ काम नहीं किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “इन्होंने कहा था कि रिहायशी इलाकों से शराब की दुकान बंद कर देंगे, बंद हुई है क्या? उल्टे गुरुद्वारे, मंदिरों और स्कूलों के आसपास शराब की दुकान खोलने का काम किया और हजारों करोड़ रुपये का घपला घोटाले करने का काम किया।
शाह ने यमुना नदी के गंदगी को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने वादा किया था कि ये लोग यमुना में डुबकी लगाएंगे, यमुना को शुद्ध कर देंगे। लेकिन यमुना को साफ करने का कोई काम नहीं किया।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा वादा निभाती है और प्रधानमंत्री मोदी का वादा पत्थर की लकीर होती है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार दिल्ली को दुनिया की सबसे अच्छी राजधानी बनाएगी।