खेल डेस्क: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप जीत लिया। सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रलियाई टीम के जश्न की तमाम तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें एक तस्वीर ऐसी है जिसे देखकर यूजर्स स्तब्ध रह गए।
दरअसल, वायरल फोटो में मिशेल मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हैं। यह देखकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर लोग ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की आलोचना कर रहे हैं।
भारतीय फैंस इससे आहत हुए हैं और उनको जमकर लताड़ा जा रहा है। हालांकि, कुछ क्रिकेट फैंस का ये भी कहना है कि ये उनका दिन है और उनकी ट्रॉफी है तो वे इसका इस्तेमाल कैसे भी कर सकते हैं। वे चाहें तो इस पर पेशाब कर सकते हैं और इसे पैरों तले कुचल सकते हैं। हालांकि, आमतौर पर ट्रॉफी के साथ इस तरह का बर्ताव करना सही नहीं माना जाता।
लोगों ने सुनाईं खरी-खोटी
यह तस्वीर होटल के कमरे की लग रही है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम आराम से बैठकर एक-दूसरे से बातचीत कर रही थी।मार्श ने स्वर्ण पदक पहन रखा है और दोनों पैर ट्रॉफी के ऊपर रखे हुए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे ट्रॉफी का अपमान बताया है।बता दें, फाइनल में मार्श ने 15 रन बनाये थे। इसके अलावा उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी की और 2.50 की इकॉनमी से 5 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।