WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
हजारीबाग। मादक पदार्थ व नशा मुक्ति को लेकर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम को सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर से विभिन्न प्रखंड चिन्हित क्षेत्र में प्रचार रथ के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिले के 16 प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आवासीय बालिका क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र की बालिकाओं को योग के साथ-साथ मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया। राज्य में निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत समाज कल्याण विभागीय पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।