धनबाद।निरसा के इसीएल मुगमा क्षेत्र के श्यामपुर बी कोलियरी के प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा एवं हजारी बाबू गौर रवानी को बीस हजार रूपये रिश्वत लेने के मामले शुक्रवार की देर रात सीबीआई की टीम ने प्रबंधक के आवास से गिरफ्तार किया है। सीबीआई की टीम ने हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से मुगमा स्थित ईसीएल के गेस्ट हाउस में अहले सुबह तक पूछताछ करती रही। इस दौरान पुलिस टीम को प्रबंधक के आवास पर तैनात किया गया था।
बताया जाता है कि हरियाजाम कोलियरी से स्थानांतरित होकर श्यामपुर बी कोलियरी आए मो. सलीम से कोलयरी प्रबंधक परवीन कुमार मिश्रा और हाजरी बाबू गौर रवानी मैगजीन कलर्क के पद पर पदस्थापित करने के एवज में उनसे 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे। जिसकी शिकायत सलीम ने सीबीआई से की थी।
इसे भी पढ़े:- चतरा: पेड़ में लटकता मिला दुकानदार का शव
मामले के सत्यापन के बाद सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर प्रबंधक आवास के समीप हजारी बाबू गौर रवानी को 20 हजार रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कोलयरी प्रबंधक परवीन कुमार मिश्रा से भी लंबे पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम ने दोनों को लेकर धनबाद सीबीआई कार्यालय के लिए रवाना हो गई।
इसे भी पढ़े:- जम्मू में PM मोदी कर रहे जनसभा,कहा- ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है
इसे भी पढ़े:- अभिनेत्री अमीषा पटेल ने चेक बाउंस की पूरी रकम चुकाई, शिकायतकर्ता ने वापस लिया केस