कोडरमा। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में संत सिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता, प्राचार्या अपर्णा सिन्हा, संयोजक विजय कुमार सिंह ने तुलसीदास की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। मौके पर वेलनेस क्लब के छात्रों द्वारा कई प्रस्तुति दी गई, जिनमें छात्र पियूष कुमार, शिशु कुमार, गौतम कुमार आर्य, रूद्र मंडल, जया कुमारी, शिवानी कुमारी, राहुल तिवारी, पुष्कर वाडेकर ने तुलसीदास की जीवन तथा उनकी रचनाओ पर प्रकाश डाला एवं रामचरितमानस की पंक्तियों का सस्वर पाठ करते हुए आधुनिक संदर्भ में इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। वहीं संयोजक विजय कुमार सिंह ने रामचरितमानस का विद्यार्थियों के जीवन पर प्रभाव के बारे में छात्रों को बताया।
वहीं विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने कहा कि महाकवि तुलसीदास ने रामचरितमानस में आदर्श पति, आदर्श पत्नी, आदर्श भाई के माध्यम से एक आदर्श समाज की रूप रेखा प्रस्तुत की है। मौके पर छात्र आयुष कुमार ने तुलसीदास की भूमिका में ढेरों तालियां बटोरी। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रभारी शिक्षक रविदत्त पाण्डेय सहित समस्त विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।