पटना। संसदीय कार्य मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा जारी अपराध के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को कम-से-कम केंद्र सरकार के आंकड़ों पर भरोसा रखना चाहिए। ये लोग आए दिन बिहार में अपराध की स्थिति पर बयानबाजी करते रहते हैं।
विजय चौधरी ने कहा कि अभी हाल में राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा आंकड़े जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक अपराध के कुल दर्ज कांडों के मामले में बिहार में अपराध दर 277.1 है, जो दिल्ली (1518), केरल (1275), हरियाणा (810), गुजरात (789), मध्यप्रदेश (569) एवं उत्तरप्रदेश (322) से कहीं बेहतर है। इसी तरह गंभीर अपराध के मामले में भी बिहार 21 वें स्थान पर है।
विजय चौधरी ने कहा कि बिहार के भाजपा नेतागण सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अंध विरोध के कारण सच्चाई से आंखें मूंदकर अनर्गल आरोप लगाते हैं। आपराधिक घटनाएं होती हैं, परन्तु अपराधी पकड़े जाते हैं एवं कानून के हवाले किए जाते हैं। इसीलिए, चार्जशीट दाखिल करने में भी राष्ट्रीय औसत दर (80) से बिहार (82.5) की स्थिति बेहतर है। लगता है, केवल दिल्ली की खुशामद के लिए भाजपा नेतागण बिहार की तौहीन करते हैं।