पूर्वी चंपारण। रेडक्रॉस सोसायटी एक ऐसी संस्था है, जो पूरे विश्व में बेहतर रक्त आपूर्ति के लिए विख्यात है। जाहिर है कि उसकी इस पारदर्शिता के कारण आम चिकित्सक भी रेडक्रॉस से ब्लड की आपूर्ति को बेहतर मानते है। दीगर है कि रेडक्रॉस मोतिहारी पिछले दो सालो से पूरी तरह से विवाद में दिख रहा है। पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल से अबतक रेडक्रॉस सोसायटी अपनी कारगुजारियो के लिए सुर्खियो में है। फिलहाल रेडक्रॉस की अगर ऑडिट करा दी जाये, तो करोड़ो की हेराफेरी का मामला उजागर हो जायेगा। ऐसे तो पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल से यहां खून
के नाम पर काले कारनामे का गोरखधंधा चला आ रहा है। फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में कार्यकारिणी भंग के बाद भी लाल खून के नाम पर काले कारनामें में कमी नहीं आयी है। फिलहाल रेडक्रॉस में पदस्थापित कर्मी खून की बिक्री दलालों के माध्यम से करने में मशगूल है।
इधर इसकी जानकारी मिलने के बाद पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित टेक्नीशियन से जबाब तलब किया है। रेडक्रॉस के कार्यकारी अध्यक्ष सह अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन ने पत्र जारी कर टेक्नीशियन रंजीत कुमार श्रीवास्तव,अमोद कुमार,जीएनएम ओम प्रकाश, कुमार अमृत से 24 घंटे के अंदर जबाब देने को कहा है।