कोडरमा। मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ योग्य लाभार्थियों को देने को लेकर बुधवार को भी विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया गया।
गौरतलब हो कि योजना के तहत 50 वर्ष या इससे अधिक आयु की महिलाओं, एससी व एसटी वर्ग के लोगों को पेंशन का लाभ देने के उद्देश्य को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर जिले के विभिन्न पंचायतों में 20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक पंचायत स्तरीय शिविर लगाया जा रहा है, इन शिविरों के माध्यम से योग्य लाभार्थियों को पेंशन का लाभ देने को लेकर आवेदन प्राप्त किया जा रहा है, बुधवार को आयोजित पंचायत स्तरीय शिविरों में भारी संख्या में लोग शामिल हुए और पेंशन को लेकर आवेदन दिए। इस दौरान पंचायतों के मुखिया के द्वारा ग्रामीणों को पेंशन योजना का लाभ लेने की जानकारी दी।
वहीं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि पेंशन योजना को लेकर पंचायतों में आयोजित तीन दिवसीय शिविर का अंतिम दिन 22 फरवरी है, ऐसे में सभी योग्य लाभार्थी गुरुवार तक अपना अपना आवेदन शिविर में निश्चित रूप से जमा करें। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए योग्य अभ्यर्थी अपना मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज दो फोटो के साथ आवेदन शिविर में जमा करें।