रांची। मेकॉन लिमिटेड के साथ किए गए 85 लाख के फर्जीवाड़े मामले की जांच सीबीआई करेगी। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को सीबीआई ने टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 024202A0001 दर्ज किया है। इस मामले का आईओ सीबीआई एसीबी रांची के डीएसपी ब्रजेश कुमार को बनाया गया है।
मेकॉन लिमिटेड से ओडिशा की हॉक्स सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जरिये 85 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया था। इस मामले में एक जनवरी 2019 को मेकॉन लिमिटेड की ओर से डोरंडा थाना में फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कराया गया था।
आरोप है कि सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से जानबूझकर और बेईमानी से मेकॉन लिमिटेड रांची द्वारा दिए गए कार्य आदेशों के संदर्भ में जाली बैंक गारंटी तैयार की और इस तरह से मेकॉन लिमिटेड को 85 लाख रुपये का नुकसान हुआ था।