रांची। लोकसभा आम चुनाव-2024 के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर इंडी गठबंधन की नेताओं की बुलाई गई है। इसमें शामिल होने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के साथ नव निर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन बुधवार को दिल्ली रवाना हुईं।
एयरपोर्ट पहुंचीं कल्पना सोरेन ने मीडिया के सवालों का जवाब देने की जगह सबको लोकसभा चुनाव संपन्न होने की बधाई दी। मीडियाकर्मियों के इस सवाल पर कि क्या केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनने की भी संभावना है? इसके जवाब में चम्पाई सोरेन ने कहा कि यह तो सही बात है कि देश की जनता ने किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं दिया है।
अब आगे क्या होगा और कौन सी रणनीति पर इंडी गठबंधन आगे बढ़ेगा, इसके लिए ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक बुलाई है, जिसमें सभी मुद्दों पर बातचीत होगी।