कोडरमा। केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कड़े और बड़े फैसलों से देश की जनता तो खुश है, मगर लुटेरों और ठगों की नींद हराम हो गयी है। इनमें से कुछ जेल में हैं, कुछ बेल पर हैं और कुछ लोगों को जेल जाने का डर सता रहा है। यही वजह है कि मतलबपरस्त गठबंधन बनाकर सारे चोर इकठ्ठा हो गए हैं और किसी भी कीमत पर मोदी जी को प्रधान सेवक की भूमिका से बेदखल करना चाहते हैं। मगर जिन्होंने देश के कण-कण और जन-जन से सीधा रिश्ता बना लिया हो उन्हें लोकतान्त्रिक तरीके से अपदस्थ करना इनके बस की बात कहां? अपनी तमाम साजिशें विफल होता देख चोरों की यह जमात दुष्प्रचार पर उतर आयी है। गझंडी बाजार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने यह बातें कहीं।
वहीं उन्होंने कहा कि इन दिनों चोरों के ठगबंधन ने लोकतंत्र और संविधान को खतरे में बताना शुरू किया है। देश की जनता को अच्छी तरह पता है कि शाहबानो मामले में अदालत के फैसले को पलटकर, इमरजेंसी लगाकर और गाहे-बगाहे बेवजह राज्यों की चुनी हुई सरकारों को गिराकर कांग्रेस ने संविधान और लोकतंत्र का अपमान किया है।
कोडरमा में इस ठगबंधन ने वामपंथी उम्मीदवार दिया है। वामपंथियों का भारत और भारतीयता से कोई लेना देना नहीं है। इनके नेता, इनके आदर्श, इनके सिद्धांत, इनका वाद या तो रूस का है या फिर चीन का। यह इमरजेंसी लगाने का समर्थन करते हैं, भारत चीन युद्ध में चीन की तरफदारी करते हैं, लोकतंत्र और भारतीय संविधान को लहुलुहान करने के खतरनाक इरादे के साथ तो इन वामपंथी दलों का जन्म ही हुआ है।
वहीं मुस्लिम वोट बैंक के सामने नतमस्तक इस ठगबंधन ने एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के संवैधानिक अधिकार आरक्षण को दांव पर लगा दिया है। कर्णाटक और तेलंगाना में, जहां कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकार है, ओबीसी आरक्षण में सेंधमारी कर मुसलामानों को धर्म के आधार पर आरक्षण दिया गया है। स्पष्ट है कि जहां जहां ये लोग सत्ता की शक्ति पायेंगे एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के आरक्षण पर डाका डालेंगे और इनका हक छीनकर धर्म के आधार पर मुसलमानों में बाटेंगे। देश की जनता इनकी साजिश समझ चुकी है और अब इनका समूल विनाश तय है।