कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रार्थना सभा में छात्रों और शिक्षकों ने संविधान की शपथ ली और संविधान में निहित निर्देशों के अनुसार अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। प्रार्थना सभा में सभी बच्चे हाउस वाइज लाइन में खड़े होकर संकल्प लिया। इसमें पानी, पावन, धरती और आकाश हाउस के बच्चे शामिल थे। वर्ग दशम की छात्रा जिया कुमारी ने जीवन में संविधान के महत्व पर अपने विचार रखा। जबकि वर्ग नवम की छात्रा आरची कुमारी ने उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को संविधान की शपथ दिलाई।
लोगों ने शपथ लेकर संविधान को अपने जीवन में उतारने और उसमें निहित निर्देशों के अनुसार जीवन पथ पर अग्रसर होने का संकल्प लिया। प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने बच्चों को हमारे जीवन में संविधान के महत्व की जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक और छात्रों में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद किया और कहा की संविधान निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर प्रवीण कुमार, सुभय कुमार, किशोर कुणाल, संजय तिवारी, रणजीत सिंह, रमेश कुंज, राकेश पांडेय, कुंदन राणा, चंदन पांडेय, सुमित साव, शंकर कुमार, फैयाज कैशर, विक्रम कुमार, सतीश कुमार, विक्की कुमार, अभिलाष सिंह, पायल सिंह, मनोज सिंह, संजय कुमार, सुमित साव समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।