सहरसा। जिले के सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मुख्य सड़क के हुसैनचक चौक के समीप दो बाइक पर सवार पांच अपराधी ने रानीबाग मवेशी हॉट से भैंस बेचकर घर लौट रहे एक पशुपालक से हथियार के बल पर 01 लाख 05 हजार रुपए लूट लिया।पीड़ित किसान बिहरा थाना क्षेत्र के खोनहा वार्ड नंबर निवासी सुरेंद्र साह ने रविवार को बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित किसान ने बताया कि वह सुबह करीब नौ बजे अपने गांव से एक पिक-अप वाहन पर दो दुधारू भैंस बेचने के लिए रानीबाग मवेशी हॉट आया। हॉट में दोनों मवेशी एक लाख पांच हजार में बेचकर अपने गांव के ही संतोष यादव व पिकअप चालक बंधू कुमार के साथ पिकअप से गांव लौटने लगा। हमलोग जैसे ही हुसैनचक चौक से पहले तीन मुंहानी के समीप पहुंचा तो पीछे से ओवरटेक कर एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति एवं एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति गाड़ी के आगे बाइक लगा गाड़ी रोक दिया। सभी बदमाश पिकअप के समीप पहुंच हथियार निकाल हमलोगों को सटा दिया और कुर्ता के उपर अंदर वाले पॉकेट से एक लाख पांच हजार रुपए निकाल लिया।
पीड़ित ने बताया कि उस वक्त एक बाइक सवार सवार दो चौकीदार सहरसा की ओर जा रहा था उसने देखा तो बाइक रोका लेकिन बदमाशों के पास हथियार देख वो लोग भी कुछ करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। हालांकि जब बदमाश घटना को अंजाम देकर भागने लगा तो चौकिदार बाइक से उस सब बदमाश का पीछा किया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहा।
घटना की सूचना पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बलों के साथ हुसैनचक पहुंच बदमाशों के भागने की दिशा में कार्रवाई किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिला। ज्ञात हो की गत रविवार को भी बदमाशों ने उपरोक्त सड़क मार्ग में ही एक मवेशी व्यापारी से हथियार के बल पर पौने दो लाख रुपए की लूट ली थी।
थानाध्यक्ष सुबोध ने बताया पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।