WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत पंचखेरो जलाशय में सैलानियों ने पिकनिक मनाया। बताते चलें कि पिकनिक मनाने में स्कूली विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा थी लोग गाड़ियों से अपने-अपने स्कूल से पहुंच रहे थे और पिकनिक का आनंद उठा रहे थे। ज्ञात हो कि पंचखेरो जलाशय योजना के किनारे एक किलो से डेढ़ किलोमीटर किनारा तक विद्यालय के बच्चे कुछ अभिभावक एवं दूर दराज से लोग पिकनिक मनाने आये थे। अगले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कम भीड़ थी। लोगों ने साल के अंतिम दिनों को अपने-अपने अंदाज से विदाई दे रहे है और आने वाले नववर्ष की स्वागत करने की तैयारी में लगे हुए थे। वहीं लोगों ने जलाशय में मोटर वोट का भी आनंद उठाया।