WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
रांची । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रांची के कोतवाली थाना के दरोगा ऋषिकांत को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे के हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दरोगा ऋषिकांत ने यह पैसे पीड़ित शंकर गुप्ता से मोबाइल फोन रिलीज करने के एवज में लिये। इस संबंध में एसीबी को पीड़ित शंकर गुप्ता ने शिकायत की थी। इसके बाद एसीबी ने टीम बनाकर मामले की जांच की। जांच के दौरान आरोप सही पाया गया। इसके बाद टीम ने रंगे हाथ रुपये लेते दरोगा को महिला थाना परिसर से गिरफ्तार कर लिया।