खूंटी। झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन, रुचि कुजूर और विकास दोदराजका ने खूंटी जिले का दौरा किया। दौरे के क्रम में सदस्यों ने परिसदन भवन में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बाल संरक्षण एवं बाल कल्याण विषय पर बैठक की। बैठक में उप विकास आयुक्त, श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी के अलावा डीएसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के पिछले दिनों रनिया प्रखंड में बच्चियों के साथ घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए सदस्यों ने दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने, पीड़िताओं को राहत प्रदान करने, न्याय दिलाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुर्नवृत्ति ना हो इसका विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया गया। साथ हीं अभिभावकों को जागरूक करने एवं विद्यालयों में बच्चों को गुड टच बैड टच से संबंधित जानकारी देने का भी निर्देश दिया । आयोग के सदस्यों ने जिले में बाल सुरक्षा, शिक्षा, पोषण एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की तथा इन क्षेत्रों में सुधार के निर्देश दिये। बैठक के बाद सदस्यों ने रनियां प्रखंड जाकर पीड़ित बच्चियों के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव सहायता और न्याय दिलाने का भरोसा दिया।