धनबाद। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर आवश्यक रखरखाव कार्य (रॉलिंग ब्लॉक) के चलते रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। इसी क्रम में 17 अप्रैल 2025 (बुधवार) को झाड़ग्राम और धनबाद के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रॉलिंग ब्लॉक का उद्देश्य ट्रैक की मरम्मत और संरक्षा सुनिश्चित करना है, जिससे यात्रियों को भविष्य में बेहतर और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्राप्त हो सके। इस वजह से एक दिन के लिए ट्रेनों की आवाजाही में आंशिक बदलाव किया गया है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा की योजना बनाएं। अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं।