Dhanbad: चिटाहीधाम मैदान रविवार को खेल प्रेमियों के उत्साह से गूंज उठा, जहां सांसद-11 और विधायक-11 के बीच मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते नजर आए।
मैच के पहले हाफ में सांसद-11 की ओर से राजू ने शानदार गोल करते हुए टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। हालांकि, दूसरे हाफ में विधायक-11 की तरफ से प्रशांत ने बेहतरीन गोल दागते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहने के कारण मुकाबले का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें विधायक-11 की टीम ने 4-2 से बाज़ी मारी और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
इस मैच में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें मिंटु राउत, भोलू, काजल पाल, प्रदीप नियोगी, प्रदीप मुखर्जी, चेतु राय, सुरेन्द्र, बिनोद चौहान, अजय गोराई, गोपाल, लुधरा मुंडा और केशव जैसे नाम प्रमुख रहे।
मैच का आयोजन सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि क्षेत्रीय एकता, आपसी सौहार्द और खेल भावना को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सशक्त प्रयास रहा। आयोजकों और दर्शकों ने इस पहल की जमकर सराहना की।