नवादा । नवादा जिले के रजौली थानाक्षेत्र के सिरोडाबर पंचायत के भौर गांव मे मंगलवार को एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।मृतक भौर गांव के दर्शन यादव के छोटे पुत्र महावीर यादव है।घटना की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया है।
परिजन ने बताया कि रात में गांव मे ही भोज खाने के लिए गए थे औऱ देर रात तक नही लौटे । उसकी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार को पता चला कि उनका शव आलू के खेत मे पड़ा हुआ है।ऐसा लगता है किसी ने हत्या कर शव को आलू के खेत मे फेंक दिया है।
घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि घटना का बारीकी से निरीक्षण किया गया है ।निरीक्षण के दौरान ये स्पष्ट नही हो पा रहा है कि घटना कैसे घटी।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विशेष जानकारी मिल पायेगी।
हालांकि परिजन ने उसकी हत्या कर शव को आलू के खेत में फेंकने का आरोप लगाते हुए हत्यारे को जल्दही गिरफ्तार करने की मांग की है।