झुमरीतिलैया (कोडरमा)। माले जिला कमिटी की बैठक झुमरीतिलैया पार्टी कार्यालय में जिला सचिव राजेंद्र मेहता की अध्यक्षता में संपन्न। बैठक में मुख्य रूप से कोडरमा जिला प्रभारी सह केंद्रीय कमेटी के सदस्य जनार्दन प्रसाद उपस्थित थे। 9 सितंबर धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में मासस के माले में विलय को लेकर एकता रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। कोडरमा जिला से हजारों की संख्या में रैली में लोग भाग लेंगे सभी गांव में ब्रांच कमेटी को दुरुस्त कर संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया।
वहीं जिला प्रभारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। झारखंड का बकाया पैसा केंद्र सरकार नहीं दे रही है, जिससे झारखंडी जनता का मोदी सरकार अपमान कर रही है। बैठक में भागीरथ सिंह, मुंना यादव, बहादुर यादव, विनोद पांडे, अशोक यादव, कृष्णकांत मेहता, विजय पासवान, शंभू नाथ वर्मा, चांद अख्तर, संदीप कुमार, तुलसी कुमार राणा आदि मौजूद थे।