कोडरमा। कोडरमा के सहाना रोड स्थित एडुमेटा द आई स्कूल परिसर में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा और बाल लीलाओं से जुड़ी अपने नटखट प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं से जुड़कर बच्चों ने अलग-अलग झांकियां भी प्रस्तुत की। स्कूल निदेशक मधु कुमारी ने अपने विचार रखे और कृष्ण भगवान के बाल रूप से अवगत कराया। बच्चों में कृष्ण के रूप में सूर्यांश और राधा का रूप धरे आदिति व प्रिशा प्रकाश ने खूब प्रभावित किया।
कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की एडमिन श्रुति राॅय, कार्यक्रम संयोजक ज्योति, शिक्षिका स्वाति के मार्गदर्शन में हुआ। स्कूल के बच्चों रिषित राज, काशवी, वाणी, आद्विक, नियांश, प्रिशा विश्वकर्मा, सूर्यांश, आदिति, प्रिशा प्रकाश, आव्या, गोलू कुमार, अर्णव, तृषिका, रुद्र, युवान, गर्वित, अभिनव ने जन्माष्टमी के आयोजन में भाग लिया।