कोलकाता। राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर तृणमूल कार्यकर्ताओं के हमले का मुद्दा गरमाने लगा है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
शुक्रवार दोपहर शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अधिकारियों पर हमले का वीडियो शेयर किया। उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से घटना की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंचे ईडी और सीआरपीएफ के अधिकारियों पर देखिए किस तरह से हमले हुए हैं।
इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी इस ट्वीट में टैग किया और तुरंत हस्तक्षेप की मांग की। इसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, ईडी और सीआरपीएफ को भी टैग किया है।
उल्लेखनीय है कि शाहजहां शेख के घर तलाशी के लिए पहुंचे ईडी अधिकारियों पर हुए हमले में तीन अधिकारी घायल हो गए हैं। दूसरे राज्य से जांच के लिए बंगाल आए ईडी के एक अधिकारी का सिर फट गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।