WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में वितीय वर्ष 2023-24 में विधालयों को भेजे गए अनुदान राशि, उसके उपयोग, पोशाक क्रय एवं व्यय की स्थिति, मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण, बैंक खाता, शिक्षकों की उपस्थिति समेत विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में डीसी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा संचालित सभी कार्यों में प्रगति लाएं, सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं का बैंक खाता खुलवाना सुनिश्चित करें, स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत हो इसके लिए आवश्यक पहल करें। मौके पर डीसी के अलावे डीडीसी ऋतुराज समेत शिक्षा विभाग के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।