गढ़वा। रंका थाना पुलिस ने ट्रक चालक से हथियार के बल पर लूटपाट करने दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित के पास से ट्रक चालक से लूटे गये रुपये भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित में विकाश कुमार रवि और सुमित कुमार उर्फ बिट्टु कुमार रवि शामिल है। दोनों आरोपित गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपित के पास से एक बाइक , एक देशी कट्टा, दो गोली, लूटे गये 5300 सौ रुपया और एक मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है।
गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि दो अपराधी ने रंका थाना क्षेत्र स्थित हुरदाग गांव में ट्रक ड्राईवर से 7500 रुपया का लूट लिया है। मामले को लेकर बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र स्थित जमुनियाटांड निवासी चालक अरविंद कुमार यादव के लिखित आवेदन के आधार पर रंका थाना (कांड संख्या 192/2023) प्राथमिकी दर्ज की गई।
एसपी के निर्देश पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटों के अंदर घटना में संलिप्त आरोपित विकाश कुमार रवि और सुमित कुमार उर्फ बिट्टू कुमार रवि को गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया है।