खूंटी। उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को पोशाक की राशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरित करने की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई तथा निर्देशित किया गया कि जो भी छात्र-छात्राओं को अब तक पोशाक की राशि डीबीटी नहीं किया जा सका है, उन्हें 10 दिनों के अंदर राशि उपलब्ध कराई जाए।
ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा की गई तथा सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि विद्यालयों में लगातार अनुश्रवण करते हुए ई-विद्यावाहिनी पर शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा अपने स्तर से भी करें।
बैठक में विद्यालय विकास अनुदान हेतु विद्यालयों को उपलब्ध कराई गई राशि से विद्यालय में अवश्यकता के अनुसार सामग्री के क्रय के साथ ही शौचालय एवं पेयजल की क्रियाशीलता एवं आवश्यकतानुसार रंगाई पुताई 31 दिसम्बर तक पूर्ण कराने का निर्देश डीसी ने दिया। विद्यालयों में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम के संचालन की स्थिति एवं नामांकित विद्यार्थियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देशित किया गया वे नियमित रूप से विद्यालयों का अनुश्रवण करते हुए कार्यक्रम के संचालन की जानकारी प्राप्त करते रहें।
आइसीटी योजना के तहत विद्यालयों में संचालित डिजिटल शिक्षा के संबंध में निर्देशित किया गया कि सभी विद्यालयों में योजना का संचालन सुनिश्चित कराएं, ताकि अधिक से अधिक बच्चे कम्प्यूटर शिक्षा से लाभान्वित हो सकें। विद्यालयों में बच्चों के बीच नोटबुक वितरण सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। मध्याह्न भोजन अन्तर्गत किचन-सह-स्टोर निर्माण, मरम्मत एवं सुदृढीकरण, सरस्वती वाहिनी समिति के संचालन की स्थिति एवं खाद्य सुरक्षा की समीक्षा की गई तथा निदेशित किया गया कि जो भी कार्य लंबित हैं, उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।