WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
अररिया। अररिया में तीसरे चरण के तहत मतदान सुबह से जारी है। मतदान को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है।अररिया के प्लस टू हाई स्कूल के मतदान केंद्र संख्या 213 पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और आम मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष तरीके से मतदान हो रहा है।किसी प्रकार की कोई परेशानी या जानकारी मिलने पर उसका निराकरण शीघ्र कर लिए जायेगा।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम इनायत खान ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों से मतदान का प्रयोग करने की अपील की।