WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मधुबनी। झंझारपुर लोकसभा सभा में मंगलवार को शान्तिपूर्ण सौहार्द माहौल में मतदान जारी है।
जिला निर्वाचन कोषांग के अनुसार सुबह नौ बजे तक सभी मतदान केन्द्रों से प्राप्त आंकड़े के मुताबिक अद्यतन नौ फीसद वोट प्रतिशत सार्वजनिक किया गया। शुष्क हवा व हल्का धूप – छांव के बीच पंक्तिबद्ध मतदाताओं की लम्बी कतार सबतरि दिख रहा। वुजुर्गों युवकों व महिलाओं सहित आम मतदाताओं के बीच वोट गिराने की उत्साहपूर्ण वातावरण चहुंओर दृष्टव्य है।