WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने समन जारी किया है। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए 12 दिसंबर को कार्यालय बुलाया है। जमीन सम्बंधित मामले में ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी।
इससे पहले भी हेमंत सोरेन को समन जारी हुए हैं पर वह नहीं गए। ईडी ने मुख्यमंत्री को छठी बार समन जारी किया है। इससे पहले 14 अगस्त को मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया गया था। मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर ईडी के ऑफिस जाने से साफ मना कर दिया था। इसके बाद ईडी ने एक-एक कर कुल पांच बार मुख्यमंत्री को समन भेजा, लेकिन वह नहीं पहुंचे।
जानकारी अभी सामने आ रही है कि सीएम आवास या सीएम सचिवालय में अभी तक ईडी के समन को रिसीव नहीं किया गया है।