झरिया।कलाकृति उत्सव नियाह फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत जिसकी संस्थापक डॉ. शबा आलम खान ने होस्ट किया ग्यानिका सिटी द्वारा संचालित जिस्की के चेयरमैन डॉ. ए आर नून हैं | इवेंट बहुत उत्साह के साथ आयोजन किया गया| प्रतियोगिता ड्राइंग और पेंटिंग का रख आगया था |
परम शाह ने कहा धनबाद में भी कला केंद्र का स्थापना जल्द करेंगे
नियाह फाउंडेशन के देख रेख में कल से बच्चों में कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ती है। अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चों को कल के क्षेत्र में रुचि रखते है तो उसमें बढ़ावा दें।प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम शाह रहे जो दुनिया के सबसे तेज कलाकार के नाम से जाने जाते हैं। बच्चों की कला जो जज किया तीन जज अविनाश कुमार , रमीज़ बारी और अख़लाक़ अहमद साहब | बच्चों का उत्साह काबिल ए तारीफ था| विषय प्रदूषण भाईचारा और शिक्षा का था | तीन कैटेगरी में कॉम्पिटिशन रखा गया, सीनियर, जूनियर सब जूनियर |
विजेताओं को नकद पुरस्कार और हैम्पर्स पुरस्कार के साथ कुछ पुरस्कार सांत्वना के तौर पर भी दिया गया| 160 बच्चों ने भाग लिया | नियाह फाउंडेशन लगतार शिक्षा और बच्चों के स्वस्थ मानसिकता पर काम कर रही है |