भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर राजधानी रांची में ईडी की कार्यवाही तेज हो गई है. बता दें कि आज सुबह से ही रांची के विभिन्न इलाकों में ईडी छापेमारी कर रही है. हाल ही के दिनों में ही ईडी ने आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी मामले को लेकर रांची सहित राज्य के कई जगहों पर ईडी नें छापेमारी की थी.
वहीं, ईडी की टीम आज रांची के हरिओम टावर स्थित राजवीर कंस्ट्रक्सन के ऑफिस पहुंची हुई है. ऑफिस के बाहर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. ताकि कोई बाहर का आदमी ना अंदर आ सकें, और ना अंदर का आदमी कहीं बाहर जा पाएं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मामला जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है.

बता दें कि इस से पहले भी राज्य में जमीन घोटाले के मामले को लेकर छापेमारी होती रही, जिसके जांच में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद लंबे समय तक ईडी की कार्यवाही कुछ महीनों के लिए बंद की गई थी. लेकिन एक बार फिर से ईडी की यह दबिश तेज हो गई है.
बताया जा रहा है कि, राजवीर कंस्ट्रक्सन पर फर्जी ज़मीन की बिक्री का मामला सामने आया है, जिसको लेकर ईडी ने राजवीर कंस्ट्रक्सन के ऑफिस दबिश दी है. साथ ही यह जानकारी मिल रही है कि राजवीर कंस्ट्रक्शन ने फर्जी तरीके से जमीन बिक्री के दस्तावेज तैयार किए थे. मामला बोकारो के मौजा तेतुलिया क्षेत्र में 103 एकड़ संरक्षित वन भूमि की अवैध खरीद-फरोख्त और धोखाधड़ी से अधिग्रहण से जुड़ा है. जमीन की खरीद में फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल और सरकारी नियमों की अनदेखी की बात भी सामने आई है.