धनबाद से एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है , जहां घर में काम करने वाले नौकर के साथ मालकिन फरार हो गई.यह मामला सरायढ़ेला थाना क्षेत्र के ढ़ांगी मोड़ का है, मामले का पता चलते ही घर से भागने वाली महिला के पति ने थाने में जाके इस वारदात की शिकायत दर्ज कराइ.
जिसमें उन्होंने कहा कि,’’ बिहार के रहने वाले एक युवक को कुछ महीने पहले ही अपने घर में काम पर रखा था. 15 अप्रैल को उन्होंने एक वीडियो देखा, जिसमें नौकर उनकी पत्नी का हाथ पकड़ते नजर आ रहा था. उस दिन उन्होंने नौकर को और पत्नी को फोन कर खरी-खोटी सुनाई थी. 16 अप्रैल की रात जब घर में सभी लोग सो रहे थे तो वह नौकर उनकी पत्नी को लेकर कहीं भाग गया. ये भी कहा की , पत्नी ने जाने से पहले बैंक खाते से 90,000 की धन राशी भी निकाली थी. और उसके पास पहले से एक लाख नगद भी था. नौकर और वो (पत्नी ) घर का 10 लाख रुपए का गहना और चांदी के सिक्के भी लेके भागे है. पत्नी की बैंक खाते की जांच हुई तो पता चला कि यूपी के किसी एटीएम से पैसे निकाले गए है.’’
आशंका ये जताई जा रही है की वो उत्तर प्रदेश में हो सकते है. घटना के बाद पति ने पत्नी का बैंक खाता और मोबाइल नंबर बंद करा दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस दोनों को तलाशने में जुटी हुई है.