कोडरमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश के आलोक में विधानसभा चुनाव को लेकर इंजीनियरिंग काॅलेज में पोलिंग पार्टियों का चुनावी प्रशिक्षण तीसरे दिन भी जारी रहा। वहीं सोमवार को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा पोलिंग पार्टियों को मतदान से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गयी। दो पालियों में आयोजित प्रशिक्षण शिविर को सामान्य प्रेक्षक माल सिंह भयडिया और डीडीसी ऋतुराज ने औचक निरीक्षण किया और पोलिंग पार्टियों को गम्भीरता पूर्वक प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया।
वहीं प्रशिक्षण शिविर में बताया गया कि निर्वाचन कार्य एक बहुत ही संवेदनशील कार्य है, जिसे काफी सावधानी पूर्वक किया जाता है, इसके अलावे मतदान के दिन ईवीएम, विविपैट के खराब होने पर किये जाने वाले आवश्यक कार्रवाई, विभिन्न प्रपत्रों को भरने आदि की जानकारी दी गयी। मौके पर मास्टर ट्रेनर रामचंद्र ठाकुर, सुदीप सहाय, अश्विनी तिवारी, मनोज चैरसिया, सत्यजीत हिमवान, राजेश्वर पांडेय, अनन्त मिश्रा, उमेश सिन्हा, नरेश यादव, कृष्णकांत तिवारी, उदय सिंह, अजित आजाद, अरुण मिश्रा, मनोज पांडेय आदि मौजूद थे।
सामान्य प्रेक्षक ने सुविधा केंद्र का लिया जायजा
सामान्य प्रेक्षक माल सिंह भयडिया और डीडीसी ने इंजीनियरिंग काॅलेज में पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए बनाए गए सुविधा केंद्र का जायजा लिया, इस दौरान कई आवश्यक निर्देश दिये।