WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कन्छेदवा रोड में पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर आर्म्स के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हरसिद्धि के ही मुसहरी गांव से चरस के साथ दो को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गये अपराधी पहाड़पुर थाना क्षेत्र का नन्दू कुमार और अनिल कुमार , हरसिद्धि का अजय और प्रेमीलाल मांझी पश्चिम चंपारण बांनूछापर का निखिल कुमार है। इनके पास से एक देसी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,1 किलोग्राम चरस, 4 मोबाइल फोन, दो बाइक और 150 लीटर कच्चा स्प्रिट जब्त किया गया है। बताया गया है कि गिरफ्तार नंदू अनिल के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज है।