पलामू। मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना शहर थाना पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हुई थी। इस बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की एक बाइक के साथ तीन नाबालिक चोरों को पकड़ा है। इनके पकड़े जाने से चोरी गई तीन बाइक का पता चला है। पुलिस सभी बाइक को बरामद करने जुट गई है।
रांची रोड रेडमा के नितेश विश्वकर्मा (38) के आवेदन के आधार पर शहर थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। गुरुवार की शाम में गुप्त सूचना मिली कि एक चोरी की बाइक के साथ तीन लड़के रेडमा से चियांकी की ओर जा रहे हैं। चियांकी हवाई अड्डा के पास से उपरोक्त चोरी गयी बाइक के साथ तीन बालकों को पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ के क्रम में बताया कि एक अगस्त को 2 नंबर टाउन में एक घर के बाहर से बाइक चोरी की थी। यह भी बताया कि सदर थाना के गनके से 13 जुलाई को पैशन प्रो बाइक चोरी की थी, जिसे छोटू सिंह ग्राम मुरमा सतबरवा को रखने के लिए दिया है।
18 जुलाई को भी सतबरवा के ठेमा से लाल पैशन प्रो बाइक चोरी की, जिसे लेकर गढ़वा घूमने गए थे। गढ़वा टाउन थाना के पास पुलिस चेकिंग देख कर बाइक छोड़ कर भाग गये, जो गाड़ी थाना में लगी हुई है।