झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर के 90 वर्ष प्राचीन श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर का नव निर्माण के लिए भव्य शिलान्यास का कार्यक्रम पूज्य जैन संत गुरुदेव सुयश सागर जी के सानिध्य में हुआ। जैन समाज के मंत्री ललित सेठी ने बताया कि पुराने मंदिर की जीर्ण अवस्था को लेकर मंदिर निर्माण कमेटी एवं जैन समाज के पदाधिकारी ने निर्णय लिया कि समय और समाज की आवश्यकता को देखते हुए इसे आधुनिक साज सज्जा के साथ भव्यता और दिव्यता प्रदान करते हुए नया निर्माण कराया जाय। वही पुराने मंदिर का विसर्जन कर दिया गया।
विश्व शांति महायज्ञ हवन पूजा के साथ ही सिद्ध चक्र महामंडल विधान को पूरी भक्ति के साथ संपन्न किया गया, तत्पश्चात शिलान्यास का कार्यक्रम हुआ, जिसमें 1000 से अधिक महिला पुरुष श्रद्धालु भक्त युवा बच्चे भाग लिया। वही गुरुदेव आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य मुनि श्री सुयश सागरजी महाराज ससंघ सानिध्य में अभूतपूर्व ऐतिहासिक सिद्ध चक्र विधान संपन्न हुआ, साथ ही साथ मंदिर नव निर्माण शिलान्यास समारोह भी संपन्न हुआ। प्रातः काल हवन आदि मांगलिक कार्य के बाद भगवान को पालकी पर बिठाकर नगर के मुख्य स्थान से शोभायात्रा निकाली गई और साथ ही मुख्य शिलान्यास कर्ता परिवार सुरेंद्र सरिता सौरभ काला परिवार को सम्मान के साथ बग्गी में बिठाया गया और नगर परिक्रमा करने के बाद श्री जी का शिलान्यास स्थल पर जलाभिषेक किया गया। श्रद्धालु बडी संख्या में उपस्थित होकर मंत्रोंचारण के साथ शांति धारा की गई।
शिलान्यास स्थल की बहुत ही सुन्दर सजावट और तैयारी की गई। पूज्य गुरुदेव श्रमण मुनि सुयश सागर जी महाराज ने कहा कि कई जन्मों में संचित पुण्य कर्म के फलस्वरूप ऐसा सौभाग्य किसी व्यक्ति को मिल पाता है। जो जिनालय निर्माण के शिलान्यास का सौभाग्य पा सके। भूमि पूजन में आठ दिशाओं मे आठ शीला रखने का सौभाग्य विमल, संजय, अजय, बरजतया परिवार झुमरी तिलैया, पाना देवी गया परिवार, सुशीला देवी संदीप, आशीष, संजय सेठी परिवार झुमरी तिलैया, ललित दिलीप सृष्टि अजमेरा परिवार हजारीबाग, सुरेश प्रतिक पांड्या झुमरी तिलैया परिवार, विनीत छाबड़ा कोलकाता ध्वजा रोहन करता, विवेक सेठी, प्रवीण पाटनी, अभिषेक गंगवाल आदि परिवार को मिला। वही सुरेंद्र काला ने सभी पदाधिकारीगण, मंदिर निर्माण कमेटी, चातुर्मास कमेटी के संयोजक नरेंद्र झाझरी, महिला समाज,युवक समिति, वर्षायोग समिति और सभी सहयोगियों विशेष रूप से सुरेश झांझरी, सुशील छाबड़ा, विवेक सेठी, प्रवीण पाटनी, अभिषेक गंगवाल, रिषभ काला का आभार जताया।
पूज्य मुनिश्री सुयश सागरजी महाराज, पपू क्षुल्लक श्रुत सागर जी, क्षुल्लक सोहम सागरजी महाराज का पूरे जैन समाज के श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद मिला। मंदिर निर्माण कमेटी के संयोजक सुरेश झांझरी, सुशील छाबड़ा ने भी सभी दानदाता के प्रति आभार व्यक्त किया और बताया कि सभी के सहयोग से मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा, जिसे तीन वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा। जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन और राजकुमार अजमेरा ने बताया कि शिलान्यास स्थल पर 35 घंटे का विश्व शांति णमोकार महामंत्र का अखंड पाठ चल रहा है जो आज समाप्त हो जाएगा।