बेगूसराय। साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र के सनहा पश्चिम स्थित राधेकृष्ण ठाकुरवाड़ी की जमीन का फर्जी दस्तावेज के आधार पर कब्जा करने के विरोध में मुखिया पूनम देवी के नेतृत्व में ठाकुरवाड़ी के सदस्य एवं ग्रामीणों ने सोमवार से अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। भूख हड़ताल शुरू होने से भू-माफिया में हड़कंप मच गया है।
नेतृत्व कर रहे मुखिया पूनम देवी ने बताया कि एक गौरवपूर्ण समय तब था जब भुवनेश्वरी सहाय उर्फ भोला बाबू द्वारा बनाए गए इस राधेकृष्ण ठाकुरबाड़ी में बोधगया जाने के दौरान चीन और तिब्बत के बौद्ध धर्मावलंबी का जत्था ठहरा करता था। लेकिन कुछ अतिक्रमणकारी तत्वों, भू-माफियाओं और भ्रष्ट अंचल कर्मियों की तिकड़ी ने इस ऐतिहासिक स्थल की एक कट्ठा दस धुर जमीन का फर्जी दस्तावेज के आधार पर कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया।
जिसे अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई वर्षों से कोशिश किया जा रहा है। लेकिन, भू-माफिया और अधिकारी के गठजोड़ के कारण न्याय नहीं मिल रहा है। इसलिए बाध्य होकर पर्व-त्योहार के बीच ही भूख हड़ताल शुरू करना पड़ा है। अंचलाधिकारी द्वारा ठाकुरबाड़ी की जमीन के क्रेता और विक्रेता को नोटिस निर्गत कर पूछा गया था कि उक्त जमीन कैसे हासिल हुआ। लेकिन आज तक इसका कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया गया।
इस संबंध में बलिया एसडीओ से पत्राचार किया तो उन्होंने अपर समाहर्ता के पत्रांक के तहत अंचलाधिकारी को राधे कृष्ण ठाकुरबाड़ी को अतिक्रमण मुक्त करने और नियमानुकूल जमाबंदी को रद्द करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लेकिन इस दिशा में आज तक किसी भी तरह की कार्रवाई का नहीं होना भू-माफिया और अधिकारी का गठजोड़ को दर्शाता है। विरुद्ध कायम जमाबंदी रद्द करते हुए क्रेता और विक्रेता पर सुसंगत कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।