खबर मन्त्र ब्यूरो
जमशेदपुर। सिंहभूम चैम्बर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सत्र 2023-25 के लिये नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन से आदित्यपुर स्थित जियाडा भवन में मिलकर औद्योगिक विकास एवं इसमें आने वाली विभिन्न चुनौतियों का निराकरण करने हेतु व्यापक चर्चा की। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।
अध्यक्ष एवं महासचिव ने बताया कि सिंहभूम चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन से मिलकर औद्योगिक विकास को कैसे आगे बढ़ाया जाय और इसमें आ रही विभिन्न समस्याओं और परेशानियों से उद्योगों को कैसे उबारा जाय इसपर चर्चा की गई। बैठक काफी साकारात्मक माहौल में संपन्न हुआ।
इस दौरान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने औद्योगिक क्षेत्र में नये आटोमोबाईल कंपनियों तथा इलेक्ट्रॉनिक संस्थानों को आमंत्रित कर उद्योगों के समक्ष नये अवसर उपलब्ध कराने की बात क्षेत्रीय निदेशक के समक्ष रखी उपाध्यक्ष, उद्योग पुनीत कांवटिया ने इस क्षेत्र में डीवीसी की बिजली की उपलब्धता और सस्ते दर पर उद्योगों को बिजली उपलब्ध कराने की बात उठाई।
सचिव, उद्योग विनोद शर्मा ने ई.बीडिंग के माध्यम जमीन का आवंटन उद्योगों को कराने का मुद्दा उठाया। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन के समक्ष निम्नलिखित मुद्दों को भी रखा जिनमें प्रमुख रूप से औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की टूटी-फूटी बदतर स्थिति, स्ट्रीट लाईटें जो जलती ही नहीं और लेकिन इसके मेंटेनेंस हेतु किराया औद्योगिक संस्थानों से ले लिया जाता है, ट्रकों के लिये पार्किंग की व्यवस्था इत्यादि । इसपर क्षेत्रीय निदेशक ने ध्यानपूर्वक सभी बातों को सुना तथा इनके जल्द निराकरण कर लेने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष उद्योग पुनीत कांवटिया, उपाध्यक्ष वित्त एवं कराधान राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव उद्योग विनोद शर्मा, सचिव जनसंपर्क एवं कल्याण भरत मकानी, सचिव वित्त एवं कराधान अंशुल रिंगसिया, सचिव व्यापार एवं वाणिज्य सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।