चतरा। चतरा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान होना है। इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2024 को देखते हुए जिले के अंतर्राज्यीय व अंतरजिला चेकनाका पर 24×7 चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं भयमुक्त माहौल में निर्वाचन से जुड़े कार्य पूर्ण हो इसे लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है। प्रवर्तन एजेंसियों के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारियों जिसमें एसएसटी टीम के साथ बैंक, वन विभाग, उत्पाद विभाग, जीएसटी व संबंधित विभाग द्वारा भी जांच अभियान चलाई जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर शख्त निर्देश दिया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन हो यह सुनिश्चित करें। आगे कहा सभी सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के संदिग्ध वस्तुओं का अवैध परिवहन नहीं होने पाए, जिससे चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके, इसके लिए व्यापक छापेमारी, जांच व अन्य अभियान चलाए।
आज निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज और निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जुहूर आलम द्वार विभिन्न चेकनाकों में चल रही जांच का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही चतरा और सिमरिया के विभिन्न होटलों में भी छापेमारी की गई।