सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत मुख्य मार्ग रामडीह स्थित झारखंड सेंट्रेल पब्लिक स्कूल का 22वां स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस के मौके पर स्कूल के द्वारा निःशुल्क नामांकन मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों को उक्त स्कूल में नामांकन करवाने को लेकर रुचि दिखाई। स्थापना दिवस पर स्कूल के प्रबंधक अभय कुमार ने अभिभावकों व ग्रामीणों से कहा कि पिछले 22 वर्षो से इस विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य निरंतर जारी है। जहां बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करना ही एक मात्र उद्देश्य है।
साथ ही उन्होंने कहा कि हम अभिभावकों के उन सपनों को पूरा करेंगे जो उन्होंने अपने बच्चों के प्रति विद्यालय से लगा रखें हैं। वहीं स्कूल के शिक्षकों के द्वारा खेल, कला, साहित्य समेत अनेक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस दौरान कुमार विश्वास, पिं्रस कुमार, रवीश कुमार, शुभम कुमार आदि सफल बच्चों को प्रबंधक व शिक्षकों के द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रखंड के भूतपूर्व प्रमुख रामस्वरूप भगत को प्रबंधक व शिक्षक गण ने शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया व आशीर्वाद लिया। उक्त आशय कि जानकारी स्कूल प्रबंधक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
मौके पर अरविंद कुमार, राजा बाबू, अविनाश कुमार, ललन कुमार, मोहित कुमार, अक्षय कुमार, शकुंश कुमार, गोल्डन कुमार समेत कई अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे।