झुमरीतिलैया (कोडरमा)। नए अंचल अधिकारी के रूप में कमल किशोर सिंह ने शुक्रवार को 30वें सीओ के रूप में योगदान दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि जितने भी भूमि विवाद से संबंधित मामले लंबित हैं उसे प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। साथ ही सरकार के दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में सभी भूमि विवाद के मामले का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आम जनों की समस्याओं को देखते हुए प्रत्येक शनिवार को विशेष कैंप आयोजित कर भूमि विवाद के मामले निष्पादित किया जायेगा।
जबकि प्रतिदिन आम लोगों की समस्या सुनने के लिए कार्य करेंगे। योगदान के पश्चात् सभी कर्मचारियों से कार्य को लेकर वार्तालाप किया। इस दौरान प्रखंड सभागार में एक समारोह आयोजित कर तत्कालीन सीओ अनिल कुमार को विदाई और नए सीओ के स्वागत में बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बीडीओ सुमन गुप्ता, अंचल निरीक्षक जितेंद्र प्रसाद, अंचल नाजिर मंटू कुमार, प्रधान सहायक शशि कुमार सहित अंचल एवं प्रखंड कर्मी मौजूद थे।